Maharashtra : गोवा के चुनाव में न सिर्फ़ बीजेपी और कांग्रेस बल्कि शिवसेना भी अपनी पूरी ताकत के साथ इस वक्त चुनावी मैदाम में उत्तरी है। गोवा के विधान सभा चुनाव में इस बार शिवसेना भी अपनी पुरे दम ख़म के साथ मैदान में उत्तरी है। सक्षम न्यूज़ एजेंसी की टीम मापुसा में मौजूद सभी प्रत्याशियों से बात चित कर पता लगा रही की इस बार के चुनाव में मापुसा में कौन अपनी सरकार बनएगा।
गोवा के मापुसा इलाके के शिवसेना के प्रत्याशी जितेश कामत का मानना है की पिछले 25 सालों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने कोई विकास का काम नहीं किया है। उन्होने कहा विकास क्या होता है ये मापुसा की जनता को पता ही नहीं है और पिछले 5 सालों में शिवसेना ने मापुसा में जिनते भी काम किये है उनसे जनता बेहद खुश है और फिर से हमे मौका ज़रूर देगी.
जितेश कामत का कहना है की जो मापुसा पहले था वो अब नहीं रहा, में पहले वाला मापुसा लेकर आऊंगा और जो इस वक्त मापुसा में मौजूद बस स्टैंड जो थर्ड क़्वालिटी का बनाया गया है उसे नए तकनीक से बनाऊंगा। इस बात चित के दौरान जितेश कामत के ज़रिये ये पता चला की फ़िलहाल मापुसा में कई चीज़ों और जगहों का विकास रुका हुआ है और शिवसेना के प्रत्याशी जितेश कामत के सत्ता में आने के बाद उन सभी चीज़ों को बदला जाएगा और विकास किया जाएगा।