Maharashtra : गोवा विधान सभा इलेक्शन इस वक्त सुर्ख़ियों में बना हुआ है। जहा इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी पुरे दम ख़म के साथ चुनावी मैदाम में उत्तरी है। गोवा विधान सभा (Goa assembly election) चुनाव में कांग्रेस इस बार काफी मज़बूत होती नज़र आ रही है क्यूंकि बीजेपी के पिछले कार्यकाल में हुए कमियों को कांग्रेस बखूबी दिखाती हुई अपना पक्ष रख रही है। जसिके साथ इस बार वो अपनी सरकार हो सकता है बना ले। हमारी सक्षम न्यूज़ इंडिया (Saksham news india) की टीम गोवा के चुनाव के लिए हर एक प्रत्याशी और जनता से बात चित कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है की इस बार कौन सी पार्टी जित का झंडा अपने नाम करेगी।
कांग्रेस के प्रत्याशी माइकल लोबो जो गोवा के सियोली से चुनाव के प्रत्याशी चुने गए है, उनसे बात चित के दौरान ये पता चला की उन्हे पूरा विश्वास है इस बार कांग्रेस की ही सरकार बनेगी वो भी पूरी बहुमत के साथ। उनका मानना है की गोवा के सियोली की खूबसूरती बड़ी बड़ी बिल्डिंग नहीं बल्कि उसकी हरियाली है जो बरकार रखना बेहद ज़रुरी है गोवा के लिए। उन्होने बताया की विपक्षी प्रत्याशी सिर्फ चुनाव के वोट मांगने जनता के सामने आते है उसके बाद फिर कभी लोगो के सामने दिखाई भी नहीं देते। फिर लम्बी लम्बी कतारों में लोग उनको परेशानी बताने के लिए खड़े रहते है.
Whatch Video : https://youtu.be/K7S0vd5P8e8
माइकल लोबो का मानना है की अगर जानत उन्हें सत्ता में आने का मौका देगी तो वह सबसे पहले लोगो को प्राइवेट सेक्टर और सरकारी क्षेत्र में रोज़गार देने का काम करेंगे जिसकी इस वक्त लोगो को ज़रुरत है। विकास के लिए रोज़गार प्राथमिकता है। माइकल लोबो (Maikal lobo) ने कहा की ये सरकार जो इस वक्त काम रही वह जनता की एक नहीं सुन रही और ना ही कोई विकास कर रही है। अब आने वाले समय का इनताजर रहेगा की जनता वर्त्तमान की सरकार को एक और मौका देगी या एक नयी शुरुआत के साथ अगला मौका कांग्रेस (Congress) को देगी।