Maharashtra : भारत रत्न से सम्मानित, स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस. वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी और मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में 27 दिनों से भारती थी. उनकी हालत नाजुक होने के कारण कल (शनिवार) को उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. लता जी ने सुबह 8:12 मिनट पर अंतिम सांस ली. ब्रीच कैंडी अस्पताल के अनुसार लता मंगेशकर का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ है.
लता मंगेशकर (Lata mangeshkar) को आज दोपहर 12.30 बजे उनके निवास मुंबई के पेडर रोड स्थित प्रभुकुंज में उन्हें अंतिम दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम 6 बजे शिवाजी पार्क में किया जाएगा. लता मंगेशकर के बाद तीन बहनें हैं, प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले, संगीतकार मीना खादीकर, गायिका उषा मंगेशकर, भाई और प्रसिद्ध गायक-संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर.
लता मंगेशकर के जाने से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ आदरणीय लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें.
लता जी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गईपुलिस के तरफ से लता जी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. अब दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा. लता जी मिलिट्री वाहन में अंतिम यात्रा पर रवाना होंगी.