Maharashtra : महाराष्ट्र के वर्धा (Wardha) में बीती रात एक भयानक हादसा हो गया. यहां एक कार ब्रिज से नीचे गिर गई और इस दुर्घटना में बीजेपी विधायक (BJP MLA) विजय रहांगडाले (Vijay Rahangdale) के बेटे आविष्कार रहांगडाले (Avishkar Rahangdale) समेत 7 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत हो गई.
दरअसल बीती रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा (Selsura) के पास एक पुल से कार टकराकर गिर गई. इस दुर्घटना में भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले समेत 7 मेडिकल स्टूडेंट्स (Medical students) की दर्दनाक मौत हो गई. वे सभी देवली से वर्धा जा रहे थे. हादसे का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है.
वहीं पुलिस अधीक्षक प्रशांत होल्कर (Adhikshak prashant holkar) ने कहा कि मृतक जिस कार से यात्रा कर रहे थे वह वर्धा जाते समय पुल से गिर गई. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक सावंगी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और जाइलो (Xylo) कार चला रहे थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra modi twwet) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के सेलसुरा के पास दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की है.