Mumbai : विधान सभा इलेक्शन इस वक्त सुर्ख़ियों में है और हर एक प्रत्याशी अपने इलाके में पुरे दम ख़म के साथ जनता से बात चित कर उन्हे लुभाने की और अपने बीते कामो को गिनाने में लगा हुआ है। बात करे महाराष्ट्र के सांताक्रूज़े इलाके की तो यहाँ एंटोनियों फर्नेंडीज़ अपनी पूरी कोशिश के साथ वोट बटोरने में लगे हुए है। हमारी टीम सक्षम न्यूज़ एजेंसी ने जब भाजपा के प्रत्याशी एंटोनियों फर्नेंडीज़ से बात की तो उन्होने ना सिर्फ अपने कार्यशैली के बारे में बताया बल्कि किस तरह उन्होने कांग्रेस छोड़ने के बाद कोरोना काल में क्या क्या किया वह उंन्होने साझा करते हुए अपनी बात पूरी की।
आपको बता दे एंटोनियों फर्नेंडीज़ पहले 2 साल कांग्रेस के साथ रहे और कोरोना काल के समय वह जन सेवा में व्यस्त हो गए जिसके कुछ समय पश्चात् उन्होने भाजपा में आने का निर्णय लिया। जिसके बाद अब वो भाजपा के प्रत्याशी की ओर से जनसम्पर्क कर लोगो के मतों को हासिल करने में लगे हुए है। सांताक्रूज़ (Santacruz) से चुने गए एंटोनियों फर्नेंडीज़ अपनी पूरी तागक लगाते दिखाई दे रहे है। हमारी टीम से बात चित के दौरान उन्होने बताया की किस तरह उन्होंने कोरोना काल में लोगो की मदत की ओर अपने संगठन के साथ जहा तक वह पोहोंच सके उन्होने अपनी पूरी कोशिश की।
Whatch Video : https://youtu.be/yaQwPKOO2Y4
एंटोनियों फर्नेंडीज़ का कहना है की भाजपा के कार्यकाल में LPG गैस और किसानो को कई प्रकार की सुविधा प्राप्त हुई और 2022 का जो बजट पेश किया गया है उसे भी लेकर उन्होने कहा की वह गरीबो को मद्दे नज़र रख कर ही बनाया गया है। एंटोनियों फर्नेंडीज़ को अपने काम पर और किये हुए विकास पर पूरा भरोसा है जिसके चलते उनका मानना है की आने वाले इस चुनाव में बीजेपी ही भारी मतों से जीत कर अपना परचम लहराएगी।