Uttrakhand : उत्तराखंड का विधान सभा चुनाव इस वक्त सुर्खिया में बना हुआ है जहा एक तरफ कांग्रेस और बीजेपी रन भूमि में उतर गयी है वही निर्दलीय पार्टी के प्रत्याशी भी पुरे ताकत के साथ जनता को लुभाने में लगे हुए है। उत्तराखंड के डोईवाला क्षेत्र की बात करे तो यहाँ विकास के कई कार्य बिच में रुके हुए है जो सिर्फ भाजपा के कारन है क्यूंकि बीते दिनों भाजपा के कार्यकाल में थमे हुए सभी कामों को गिनाते हुए विपक्षी पार्टी अपना पक्ष रखते हुए दिखयी दे रहे है।
वही बात करे डोईवाला क्षेत्र विधान सभा चुनाव की तो यहाँ पर भाजपा, कांग्रेस के अलावा निर्दलीय पार्टी के प्रत्याशी जीतेन्द्र नेगी इस बार जनता के विकास कार्य के लिए भाजपा का साथ छोड़ खुद खड़े हुए है। बात चित के दौरान उन्होने बताया की ना सिर्फ बुज़ुर्ग बल्कि युवा भी जीतेन्द्र नेगी के साथ खड़े है साथ ही उन्होने कहा की जनता कप और प्लेट के साथ इस बार पुरे समर्थन में खड़ी है। उन्होने बताया की 1991 से 2022 तक उन्होने भाजपा का साथ दिया वही डोईवाला क्षेत्र के वह रहवासी है और डोईवाला की समस्याओं से बखूबी वाकिफ है।
Whatch Video : https://youtu.be/EMyvXNby2DA
उनका मानना है की कांग्रेस और भाजपा सभी बाहर के आये हुए प्रत्याशियों को टिकट देकर कोई समझदारी का काम नहीं कर रहे है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा की भाजपा ने अपने कार्यकाल में कोई विक्स का कार्य नहीं किय है डोईवाला में जो हॉस्पिटल बनाया गया वो अब सिर्फ रेफर सेंटर बन कर रह गया है। कई कार्य ऐसे है जो आधे में बन कर रह गए जिनको अभी तक पूरा नहीं किया गया है। साथ ही जब उनसे यह पूछे गया की जनता द्वारा अगर वो इस बार चुने जाते है तो वो किस पार्टी का हाथ थामेंगे तो उन्होने कहा की जो पार्टी विकास करेगी वह उसी के साथ जाएयेंगे।