Saidpur : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव इस वक्त सुर्ख़ियों में बना हुआ है, बात करे इस बार के चुनाव की तो इस बार भाजपा के साथ सपा भी खूब आगे बढ़ती दिखाई दे रही है और भाजपा के बीते कार्यकाल को देखते हुए जनता इस बार सपा को मौका देने का ख्याल बना रही है। इसका अंदाज़ा हमने लोगो से बात चित कर लगाया हमने ये जानने की कोशिश की इस बार जनता किसे सत्ता में आने का मौका देगी भाजपा या सपा।
आपको बता दे हमारी ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान हमने उत्तर प्रदेश के सैदपुर के औड़िहार खुर्द के लोगो से बात की जहा वर्त्तमान में समाजवादी पार्टी सत्ता में विराजमान है और शायद एक बार फिर सापा ही सत्ता में दिखाई देगी। लोगो का मानना है की विकास तो सैदपुर और सभी इलाके में हुआ है जो की बाबा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किया गया है। कुछ लोगो का मानना है की इस बार भी सपा ही आएगी तो वही कुछ लोगो को उम्मीद है की इस बार भी उत्तर प्रदेश में कमल ही खिलेगा।
Whatch Video : https://youtu.be/64syGjyWR_A
सैदपुर के लोग इस विधान सभा चुनाव को लेकर बेहद उत्साही नज़र आ रहे है। जनता का मानना है की कुछ चीज़े है जो अभी भी विकसित नहीं हुई है और अभी भी उनपर काम करना बेहद ज़रूरी है तो वही कुछ लोगो का मानना है की विकास तो काफी हद तक हुआ है जिसके चलते योगी आदित्यनाथ की सरकार एक और बार सत्ता में आएगी।