Uttrakhand : उत्तराखंड के चुनाव मैदान जहां एक तरफ भाजपा अपनी सत्ता बचाने के लिए साम दाम दण्ड भेद हर तकनीक अपना रही है तो वही दूसरी तरफ भाजपा के ही बागी भाजपा के लिए सरदर्द बन रहे हैं।
बात करें हॉट सीट डोईवाला की तो यहां से भाजपा से बागी हुए जितेंद्र सिंह नेगी ने निर्दलीय रुप से चुनाव लड़ते हुए लड़ाई हो रोचक बना दिया है। घर घर जाकर जनसम्पर्क कर रहे जितेंद्र नेगी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उनको मिल रहे भारी जनसमर्थन से भाजपा के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है। क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जितेंद्र नेगी खुद को डोईवाला का स्थानीय बताकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
उनका कहना है कि मैं जनता का जनसेवक हूं। अन्य सभी प्रत्याशी पैराशूट प्रत्याशी है, जबकि मैं स्थानीय डोईवाला के जनता के बीच का हूँ। जितेंद्र नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सीट होने के बावजूद भी डोईवाला काफी पिछड़ा हुआ है। यहां के नेताओ ने कोई काम नहीं किया है। अब जनता मुझे अपना बेटा मानकर विधानसभा में पहुंचाने का काम करेगी और मैं जनता की समस्या को दूर करूँगा।