उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होने है. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27, 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीति काफी गरमाई हुई है. नेताओं के बीच में पार्टी बदलने का सिलसिला लगा हुआ है.
पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. ये 58 सीटें 11 जिलों की है.
पहले चरण में शामिल जिले
शामली
मेरठ
मुजफ्फरनगर
बागपत
मेरठ
हापुड़
गाजियाबाद
बुलंदशहर
मथुरा
आगरा
अलीगढ
58 विधानसभा सीटों पर चुनाव
कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चरथवली, पुरकाज़ी (एससी), मुजफ्फर नगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर (एससी), किठौर, मेरठ छावनी, मेरठ,मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़ (एससी), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा,दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर,डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (एससी), खैर (एससी), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइलो, अलीगढ़, इगलास (एससी), छठ, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (एससी), एत्मादपुर, आगरा कैंट। (अनुसूचित जाति), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (एससी), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह शामिल हैं.
पहले चरण के अंतर्गत 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को होने वाली वोटिंग के लिए 10766 पोलिंग सेंटर और 25849 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. पहले चरण में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें 549 पुरुष, 73 महिला और एक अन्य शामिल है. पहले चरण में 22783739 मतदाता वोट डालेंगे जिसमें 12331251 पुरुष, 10451053 महिला और 1435 अन्य शामिल हैं. पहले चरण के अंतर्गत जिन सीटों पर मतदान होना है, वहां किसान आंदोलन का मुद्दा अहम है. माना जा रहा है कि किसानों की नाराजगी, सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. यूपी चुनावों में वैसे तो बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही होने की संभावना है.
अब यह देखने वाली बात होगी कि उत्तर प्रदेश की जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधती है.