Maharashtra : गोवा में विधान सभा चुनाव होने वाले है जिसे लेकर ना सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस भी जोस शोर से तइयारिओं में लगी हुई है। गोवा के चुनावी कांग्रेस ने इस बार बड़ी ही मज़बूती से बनायीं है डोर तो डोर कैम्पेन कर कांग्रेस के प्रत्याशी केदार नायक लोगो से उनकी परेशानी और ज़रूरते जाने में जुट गए है। 15 दिन से डोर टू डोर कैंपेन कर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी केदार नायक का कहना है कि लोगों की पसंद इस बार सिर्फ और सिर्फ केदार नाईक है जो कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी चुने गए हैं, केदार नायक का कहना है कि डोर टू डोर कैंपेन के दौरान उन्हें पता चला कि उनके प्रति लोगों में खूब प्यार और सम्मान है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में गोवा में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
कांग्रेस के प्रत्याशी केदार नायक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की विपक्षी दल को लगता है की सिर्फ रोड बना देना ही विकास होता है। उन्होने ने आगे बताया की जितने भी लोगो से उन्होने जनसम्पर्क किया सभी ने विपक्ष के खिलाफ ही बात कही और यह भी कहा की पिछले 10 सालों में रोड को छोड़ कर कोई विकास नहीं हुआ है। केदार नायक का मानना है की जनता को सब पता है की पिछले 5 सालों में कितना विकास हुआ है और इसका जवाब इस चुनाव में विपक्ष को मिल जाएगा।
Whatch Video : https://youtu.be/OIl2MLFNXac
केदार नायक के साथ खड़े समर्थकों ने कहा की कांग्रेस के प्रत्याशी केदार नायक भारी मतों के साथ इस बार के चुनाव में विजय होंगे साथ ही उन्होने कहा की यूथ उनके साथ खड़ा है और पूरा यूथ केदार नायक के साथ खड़ा है, उन्होने आगे कहा केदार नायक ने कितने विकास कार्य किये है ये इन सब बातों को यहाँ की जनता बखूबी जानती है और वपक्ष ने जनता से कितने झूट बोले है ये भी जनता जानती है तो इस बार सिर्फ और सिर्फ केदार नायक जनता के प्यार और भारी मतों से अपनी सरकार बांयेंगे ये तय है।