Uttrakhand : विधान सभा चुनाव इस वक्त सुर्ख़ियों में बना हुआ है जिसे ले कर हर एक पार्टी का प्रत्याशी अपनी तरफ से जीत की पूरी कोशिश कर आगे बढ़ते हुआ दिखाई दे रहा है। वही सक्षम न्यूज़ इंडिया की टीम जगह जगह पोहोंच कर प्रत्याशी और जनता से बात चित कर उनका मन टोटल कर यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है की किस क्षेत्र में किसे इस बार मौका मिलने वाला है। यह काफी दिलचस्ब होगा जानना की क्या एक बार फिर जनता भाजपा को विकास का मौका देगी?
बात करे उत्तराखंड की तो हमारे टीम ने पोहोंच कर नरेंद्र नगर के सुबोध उनियाल के क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी रोशन रतूड़ी (Roshan ratudi) से बात चित की, नरेंद्र नगर (Narendranagar) के मैदान में खड़े प्रश्नो का जवाब देते भाजपा (BJP) के प्रत्याशी बखूबी यह बताते दिखाई दिए की बीते दिनों में उन्होने नरेंद्र नगर में क्या कुछ विकास किया है। उन्होने बताया की जिस मैदाम वह खड़े है वहा आने वाले समय में रेलवे स्टेशन बनने वाला है। साथ ही खेल के लिए स्टेडियम और मैदान को भी बनाया जाएगा बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए, ऐसा रोशन रतूड़ी कहना था।
Watch Video : https://youtu.be/61uAQ11-vQQ
साथ ही उन्होने कहा की जिस मैदान में वह खड़े है वहा पर पहोंचने का रास्त पहले एक से डेढ़ घंटे का हुआ करता था और अब मात्रा 20 मिनट का हो गया है। उनका कहना है की जनता के बिच मोदी मैजिक है और जनता हमारे काम और विकास को देखते हुए ही हमे वोट देगी। उनका कहना ही की इस चुनाव में पूरी बहुमत के साथ एक बार फिर सुबोध उनियाल (Subodh uniyal) आएंगे और बाकी के सभी विकास कार्य पुरे कर जनता को सारी सुविधाओं से अवगत कराएँगे।