इंदौर | भाजपा द्वारा देशभर में अपने केंद्रीय मंत्रियों के जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे केंद्रीय मंत्री अपने अपने क्षेत्रों में दौरा करेंगे और कार्यकर्तायों के बीच जाएंगे उसी कड़ी में मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के मालवा में जन आशीर्वाद यात्रा लिए इंदौर पहुँचे जँहा कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं ने सिंधिया का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया ढोल धमाकों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुँचे, और जोशीला स्वागत किया साथ ही जगह जगह पर स्वागत समारोह किया गया। सिंधिया एयरपोर्ट से जन आशीर्वाद यात्रा के लिए देवास शाजापुर रवाना हुए तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा का इंदौर से हुआ श्रीगणेश स्वागत में मुख्य रूप से मंत्री तुलसी राम सिलावट, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती,सांसद शंकर लालवानी, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ,नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ,भाजपा विधायक व वरिष्ठ नेता और संगठन के पदाधिकारी और सभी कार्यकर्ता द्वारा अभिनन्दन स्वागत किया गया।