छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती के अवसर पर निर्देशक अजित शिरोले और लेखक प्रताप गंगावनेने रिलीज़ किया ‘शिवपुत्र संभाजी’ फिल्म का पोस्टर । ‘शिवपुत्र संभाजी’ यह एक बहुभाषी फिल्म है ।
बॉलिवुड में संजय लीला भन्साळी और आशुतोष गोवारीकर ऐतिहासिक फिल्मों के लिए जानें जाते है । अब निर्देशक अजित शिरोले ऐतिहासिक फिल्म बनाने का चैलेंज लिया है, यह उनकी पहली बॉलिवुड फिल्म है । अजित शिरोलेने अब तक 13 मराठी फिल्में बनाई है, जिसमें पिछली फिल्म ‘आलंय माझ्या राशीला’ बहोत हिट रहीं । अब अजित शिरोले हिंदी में अपना डेब्यू ‘शिवपुत्र संभाजीसे’ कर रहे है । इस चित्रपट के पोस्टर ने कम समय में फॅन्स में उत्सुकता बढा ली है ।
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में अजितने आगे बताया, “यह मेरा सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है । मुझे एक दशकसेभी अधिक कालावधी इस फिल्म की तैयारी के लिए लगा । इस फिल्म के लिए कई ऐतिहासिक दस्तावेज,पुस्तकें, कादम्बरी, बखर आदि मैंने पढें है । मुझे याद है दस साल पहले जब मैने हॉलिवुड की मूवी ‘300’ देखी, इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट से मै आकर्षित हुआ और उसके बाद ऐसीही व्हिज्युल इफेक्टवाली भव्य फिल्म बॉलिवुड में बनाने का खुदसे वादा किया ।’’
“मैंने संभाजी महाराज पर फिल्म बनाने का फैसला किया, क्योंकि मैं हमेशा से उनसे प्रेरित रहा हूं । छत्रपति संभाजी महाराज बहुत ही बुद्धिमान , शक्तीशाली और चारित्र्यवान राजा थे । उन्होंने कई सारी भाषाओं का ज्ञान बहुत कम उम्र में ही प्राप्त कर लिया था । अन्य भाषाओं के अलावा संभाजी महाराज को संस्कृत भाषा का भी बहुत अच्छे तरीके से ज्ञान था । संभाजी महाराज ने अपनी छोटी उम्र में ही कई सारे शास्त्र भी लिख दिए थे । छत्रपति संभाजी महाराज ने मात्र अपनी 14 वर्ष की आयु में ही बुधभूषण यह संस्कृत ग्रंथ लिखा । तथा नखशिख,नायिकाभेद और सातसतक यह तीन ब्रज भाषाओंमें ग्रंथ लिखे । संभाजी महाराज को लोगोंका नेता कहा जाता था । अपने पिता के जैसे संभाजी राजे ने भी स्वराज का सपना देखा था और उसको पूरा करने के लिए हर एक महत्वपूर्ण प्रयास किए ।
अपनी प्रतिभा, शक्ती, दयालुता और ज्ञान के उत्तम संयोजन के साथ, संभाजी राजे छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए एक आदर्श उत्तराधिकारी साबित हुए । उन्होने अपने स्वराज्य के लिए कई युद्ध लढें । मुझे लगता है कि हर व्यक्ति को संभाजी राजे की कहानी को जानना चाहिए और राष्ट्रीयता की भावना हासिल करनी चाहिए ।” यह कहते हुए निर्देशक अजित शिरोले के आवाज़ में गर्व का अहसास हुआ ।
‘शिवपुत्र संभाजी’ का निर्माण धनराज प्रॅाडक्शन के सहयोग से शिवानी फिल्म के बॅनर तले किया गया है । यह फिल्म 4 भाषाओं में बनेगी । यह फिल्म मराठी फिल्म के एक कुशल लेखक प्रताप गंगावने द्वारा लिखी गई है, जो लगभग 100 फिल्मों और धारावाहिकों के साथ ऐतिहासिक लेखन में निपुण हैं । राजा शिवछत्रपति, स्वराज्य जननी जिजामाता, स्वराज्य रक्षक संभाजी,बाजीराव मस्तानी, यह धारावाहिक उन्होंने लिखे है ।
जैसे ही लॉकडाउन समाप्त होता है, निर्देशक अजित संभाजी राजेसे जुडी हुई रायगड, तुलापूर और संगमेश्वर जैसी ऐतिहासिक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई है ।
इस फिल्म के कलाकारों की आधिकारिक घोषणा भी जल्द ही होने वाली है । फिल्म की अधिक जानकारी के लिए हमसे जुडे रहिए ।